ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : रेडियावार्ता ‘लोकवाणी’ की 9वीं कड़ी में प्रदेशवासियों से रू-ब-रू हुए मुख्यमंत्री

 ‘न्याय योजनाएं, नयी दिशाएं’ विषय पर साझा किए विचार

 
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 9वीं कड़ी के प्रसारण में आज ‘न्याय योजनाएं, नयी दिशाएं’ विषय पर प्रदेशवासियों के साथ विचार साझा किए। लोकवाणी की 9वीं कड़ी के प्रसारण को जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों सहित आम जनता ने बड़ी उत्सुकता के साथ सुना। 
 
मुख्यमंत्री ने रेडियोवार्ता में अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए इनके महत्व की चर्चा की। उन्होंने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री ने रेडियो श्रोताओं के साथ ‘न्याय योजनाएं, नई दिशाएं’ की व्यापक अवधारणा और स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर वर्तमान दौर में इसके क्रमशः विकास और आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, जरूरतमंदों सहित सभी वर्गों के लिए न्याय योजना को धरातल पर उतारने के राज्य सरकार के संकल्प को साझा किया। श्री बघेल ने कहा कि आज जब कोरोना संकट के कारण देश और दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में है तब ‘न्याय’ की यही अवधारणा संकटग्रस्त लोगों के जीवन का आधार बन गई है, जिससे लोगों की जेब में सीधे धन राशि जाए और जो ऋण के रूप में नहीं, बल्कि उन्हें सीधे मदद के रूप में हो।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनांचल में रहने वाले लोगों को कोरोना संकट काल में राहत देने के लिए प्रदेश में 7 से बढ़कर 31 वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है और हमारा अनुमान है कि आगे चलकर 2500 करोड़ रू की राशि आदिवासियों तथा अन्य वन आश्रित परिवारों को साल भर में मिलेगी। उन्होंने गोधन न्याय योजना के संबंध में रेडियोवार्ता में कहा कि हमने न्याय योजनाओं के क्रम में गोधन न्याय योजना को ग्रामीण जन-जीवन, लोक आस्था ही नहीं बल्कि सीधे आजीविका और समृद्धि का माध्यम बनाने का निर्णय लिया। इसके साथ ही उन्होंने कुपोषण मुक्ति, कोरोना काल में 8 माह निःशुल्क अनाज वितरण, प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी और रोजगार हेतु शासन द्वारा किये गये प्रयासों से न्याय मिलने की बात कही।
 
मुख्यमंत्री ने रेडियोवार्ता में प्रदेशवासियों को कोरोना संकट से आगाह करते हुए कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है, इससे बचाव के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है। घर से निकलते समय फेस मास्क, फेस कव्हर, फेस शील्ड आदि जो संभव हो, वह साधन अपनाएं। फिजिकल दूरी का पालन करें, भीड़ से बचें, साबुन से हाथ धोने, बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने से बचें और सुरक्षा के हर संभव उपाय करें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook