ब्रेकिंग न्यूज़

  कोरिया : खण्ड स्तर पर भी होगी समय सीमा एवं समन्वय बैठक-कलेक्टर
समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
 
कोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में आज संपन्न समय-सीमा की बैठक में उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समय सीमा की बैठक व्यवस्था में आंषिक संषोधन करते हुए जिला स्तरीय बैठक के साथ प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे तक सभी जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा खण्ड स्तरीय समय सीमा एवं समन्वय बैठक की जायेगी। इस बैठक में खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक व्यवस्था का उद्देष्य है कि सभी विभाग आपस में समन्वय कर जिले के विकास कार्यों में प्रगति ला सकें। इसके साथ ही बैठक में समय सीमा एवं अन्य महत्वपूर्ण विशयों पर चर्चा होगी। समय सीमा की बैठक के उपरांत प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आवेदनों एवं उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए निराकरण किया जायेगा।
 
बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे अपने फील्ड अधिकारी-कर्मचारियों को पंचायतों में निरीक्षण के लिए समय समय पर भेंजें। जिससे वहां स्थानीय लोगों को होने वाली समस्याओं की जानकारी षीघ्र मिल सके और उसका निराकरण किया जा सके। इसके बाद उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में कोविड-19 की स्थिति की जानकारी ली। कोविड-19 के संबंध में उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्था एवं टेस्टिंग की भी जानकारी ली।
 
बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि जिन विभागों के अंतर्गत जर्जर भवन हों, उन भवनों का विभाग द्वारा समुचित उपाय किया जाये।जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके बाद उन्होंने दर्पण पोर्टल में दर्ज जिले में संचालित षासन की फ्लैगषिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की । साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में आवष्यक व्यवस्थाओं को सुनिष्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए समारोह स्थल पर मास्क एवं सेनेटाईजर अवष्य उपलब्ध कराया जाये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook