ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : कलेक्टर ने विकासखंड खड़गवां का किया भ्रमण
खण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं ग्राम सचिवों की बैठक ली
 
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति ने विकासखण्ड खड़गवां के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में गौठानों एवं निर्माणाधीन पंचायत भवन सह पीडीएस दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने खण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं ग्राम सचिवों की बैठक भी ली। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
 
विकासखण्ड खड़गवां के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री राठौर द्वारा ग्राम पंचायत चिरमी में हितग्राहियों को मतस्य बीज वितरण किया गया। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया। यहां उन्होंने उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
 
कलेक्टर ने यहां फेंसिंग के किनारे मनरेगा के तहत वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए एवं यहां बने समस्त शासकीय भवनों में पंचायत द्वारा जल आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम चिरमी में गौठान का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने गोबर क्रय एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाये जाने की जानकारी गौठान समिति से ली। ग्राम पंचायत पड़िता में निर्माणाधीन पंचायत भवन सह पीडीएस दुकान एवं गिरदावरी का अवलोकन किया तथा ग्राम पंचायत गणेशपुर में शासकीय स्कूल का निरीक्षण कर यहां चेन लिंक फेंसिंग, प्रवेश गेट लगाने के निर्देश दिए।
 
इसी तरह ग्राम पंचायत दुग्गी में कलेक्टर ने गौठान का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने वर्क शेड बनाने, चारागाह को गौठान परिसर में तैयार करने एवं मवेशियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत सिंघत में निर्माणाधीन पंचायत भवन सह पीडीएस दुकान का अवलोकन किया। ग्राम ठग्गांव में शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण कर उन्होंने हितग्राहियों से राशन वितरण की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ग्राम खड़गवां में सड़क किनारे वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात ग्राम खड़गवां के सामुदायिक भवन में खण्ड स्तरीय अधिकरियों एवं ग्राम सचिवों की बैठक ली।
 
बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने उपस्थित खण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सचिव अपने दायित्वों का पालन करें। समय-समय पर उन्हें प्रशिक्षण देने की भी बात कही। उन्होंने श्रम अधिकारी से श्रमिकों के पंजीयन की जानकारी ली एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें। पंचायत के अंतर्गत शासकीय एवं अर्धशासकीय कर्मचारियों की समन्वय बैठक कराने के निर्देश दिए। जिससे पंचायत की समस्यओं का पंचायत स्तर पर ही निराकरण हो सके।
 
सीईओ जिला पंचायत ने सितम्बर माह में पंचायत भवन तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत भवनों में खण्ड स्तरीय अधिकारियों का कान्टेक्ट नंबर स्पष्ट रूप से उल्लेख होना चाहिए। सभी सचिव पंचायत विकास एवं ग्राम स्तर पर योजनाओं के सुचारू संचालन में उपलब्ध मदों का उचित उपयोग सुनिश्चित करें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook