कोरिया: मनरेगा श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं से लाभ दिलाने के लिए षत प्रतिषत पंजीकृत कराएं - कलेक्टर श्री राठौर
कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देष
कोरिया: कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने गुरूवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सभी प्रमुख योजनाओं के प्रस्तुतीकरण को देखकर बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधितों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। उन्होने महात्मा गांधी नरेगा के तहत पंजीकृत श्रमिकों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए षत प्रतिषत पंजीयन कराने के निर्देष दिए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति भी मौजूद रहीं।

समीक्षा बैठक में श्री राठौर ने महात्मा गांधी नरेगा के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। उन्होने प्रवासी श्रमिकों के संख्या की समीक्षा करते हुए जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों और कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को सभी का एक रजिस्टर बनाकर कुषल और अकुषल श्रमिकों के चिंहाकन कर उन्हे उनकी योग्यता के अनुसार कार्य उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। जिले में एक लाख 82 हजार पंजीकृत श्रमिकों में से सभी कार्यरत श्रमिकों को लक्ष्य बनाकर 100 दिन का सुनिष्चित रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देष देते हुए उन्होने कहा कि प्रतिमाह लेबर बजट के अनुसार रोजगार सृजन किया जाए।
आधार आधारित खातों के भुगतान की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि आने वाले दो माह में सभी श्रमिकों के भुगतान को आधार आधारित करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। श्री राठौर ने लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए गत वर्ष तक के सभी कार्यों के उपयोगिता और पूर्णता प्रमाण पत्र आनलाइन दर्ज करने के निर्देष दिए। प्राकृतिक संसाधन सरंक्षण के कार्यों के अलावा सभी पौधारोपण के कार्यों केा अगस्त माह मे ंपूरा करने के लिए निर्देषित किया। जिला पंचायत सीइओ तूलिका प्रजापति ने बताया कि जिले मे 4 हजार 512 श्रमिकों को प्रवासी श्रमिक के रूप में दर्ज किया गया है। इनमें से सभी को मनरेगा के तहत जाबकार्ड उपलब्ध कराए गए हैं साथ ही इस वित्तीय वर्ष में दिव्यांग जनों को अभियान चलाकर मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है। अब तक 825 दिव्यांगों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराया गया है।
चारागाह विकास के साथ सभी ग्राम पंचायतों में एनजीजीबी के तहत बनने वाले गौठानों के निर्माण कार्येां की समीक्षा करते हुए उन्होने आगामी माह में सभी गौठानों को पूरा करने के निर्देष दिए। लंबित आंगनवाड़ी केंद्रों और पंचायत भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए सभी कार्य दो माह में पूरा करने के निर्देष दिए। सभी दूरस्थ ग्रामों में बैंक सखी के कार्येां को और मजबूत करने के लिए उन्होने सभी ग्राम पंचायतों में उनके बैठने का दिवस निर्धारित कर ग्राम पंचायत स्तर पर बंटने वाले समस्त हितलाभ जैसे मजदूरी भुगतान, पेंषन, ग्रामीण मैदानी कर्मचारियों के पेमेंट आदि के साथ गौठानों के माध्यम से होने वाले गोबर खरीदी के भुगतान को भी ग्रामीणों को बैंक सखी के माध्यम से कराए जाने के निर्देष दिए।
श्री राठौर ने स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत होने वाली गतिवधियों की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देष दिए।ष्साथ ही उनहोने इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य 7000 हितग्राहियों के पंजीयन कार्य में विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 10 दिवस में सभी हितग्राहियों के आनलाइन पंजीयन कराने के निर्देष दिए। इसके साथ ही श्री राठौर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत जनपद पंचायतों केा विभिन्न निर्माण योजनाओं के लंबित कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देष भी दिए। इस बैठक में कार्यपालन अभियंता आरइएस तथा बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़ और सोनहत जनपद सीइओ सहित सभी एसडीओ आरइएस, सभी योजनाओं के जिला स्तरीय अधिकारी और ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment