ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में कलेक्टर ने विभागों को सौपें दायित्व

कोरिया : जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 के मुख्य समारोह को गरिमामय और हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने समारोह की तैयारी के संबंध में विभिन्न विभागो के अधिकारियों को दिषा निर्देष दिये है।

 
कलेक्टर ने कहा है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा। जहां मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ली जाएगी और मुख्यमंत्री का प्रदेष की जनता के नाम प्रेशित संदेष का वाचन किया जाएगा।
 
उन्होंने रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए मैदान की साफ-सफाई और ट्रेक लाईनिंग के लिए नगर पालिका अधिकारी बैेकुण्ठपुर एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को जिम्मेवारी सौपी है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग को समारोह स्थल पर शामियाना, टेंट और बैठक व्यवस्था, माईक, विषिश्ट अतिथियों के लिए पेयजल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जी.आई.पाईप और कार्यक्रम स्थल एवं ग्राउण्ड में पानी की व्यवस्था, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन को राष्ट्रीय ध्वज तथा वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को मैदान में बेरीकेटिंग हेतु बांस-बल्ली उपलब्ध कराने और लाईनिंग कार्य के लिए दायित्व सौंपा गया है।
समारोह स्थल पर लाईट की व्यवस्था के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर व सहायक अभियंता विद्युत मंडल बैकुण्ठपुर तथा रंग, रोगन, रंगोली व गमलों सहित अन्य साज-सज्जा की व्यवस्था के लिए उद्यान विभाग एवं महिला बाल विकास तथा नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर को दायित्व सौंपा गया है।
 
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री के संदेष तथा फोटोग्राफी की व्यवस्था के लिए जनसम्पर्क विभाग और वीडियोग्राफी के लिए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग तथा समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि हेतु सफेद एवं अन्य विषिश्ट व्यक्तियों हेतु सामान्य छाते की व्यवस्था के लिए तहसीलदार बैकुण्ठपुर को दायित्व सौपा गया है।
 
कलेक्टर ने समारोह स्थल पर बैण्ड की व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक कोरिया को जिम्मेदारी दी है तथा समारोह स्थल पर उदघोषणा के कार्य के लिए श्री उमेष जायसवाल एवं श्रीमती सुमन नायक को जिम्मेदारी देने के निर्देष दिये है। समारोह स्थल पर आपात चिकित्सा व्यवस्था हेतु एम्बुलेंस सहित चिकित्सक दल की तैनाती के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए गए है। इसी तरह प्रषस्ति पत्र छपाई एवं वितरण के लिए आदिवासी विकास विभाग, आमंत्रण पत्र छपाई एवं वितरण के लिए जिला पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग तथा मास्क एवं सेनिटाईजर की व्यवस्था के लिए सहायक औशधि नियंत्रक को दायित्व सौपा गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook