संकुल केंद्र-सुन्दरगंज ,पाठकपुर में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में आयोजित तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संकुल केंद्र सुन्दरगंज के पाठकपुर के माध्यमिक शाला मैदान में पांच पंचायत सुन्दरगंज पाठकपुर हरिपुर मजीरा और मोहनपुर के 12 प्राथमिक एवं 5 माध्यमिक स्कूल के लगभग 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज इस कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर श्री सुनील पोर्ते, श्री सीमांचल त्रिपाठी और श्री सुदर्शन राजवाड़े के द्वारा किया गया। प्रतिभागियों के द्वारा मार्चफास्ट करते हुए सभी अतिथियों को सलामी देकर खेल प्रारम्भ किया गया। खेल प्रभारी दिनेश साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद गोल फेंक खो खो कबड्डी वॉलीबॉल नृत्य गायन निबंध भाषण जलेबी दौड़ चित्रकला मेहंदी शामिल था।
कार्यक्रम का समापन भटगांव विधानसभा के विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े जिला पंचायत सदस्य श्री महेश्वर पैकरा जनपद पंचायत सदस्य श्री राम कुमार मरावी पाठकपुर सरपंच सुन्दरगंज सरपंच श्री कामेश्वर द्वारा हुआ। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विधायक श्री राजवाडे़ ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना की और सुन्दरगंज में बाउंड्रीवाल के लिए 5लाख रूपये एवं पाठकपुर मैदान समतलीकरण के लिए भी 5 लाख की घोषणा की और सभी स्थान प्राप्त बच्चों को ट्रॉफी प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया। इस वर्ष का चैंपियनशिप प्राथमिक स्तर पर शा. प्रा.शाला सुन्दरगंज व मा. शा.सुन्दरगंज रहा जिसको सुन्दरगंज सरपंच के द्वारा 2000-2000 रूपये नगद प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल प्रभारी चन्द्रदेव पांडेय शोभनाथ महानन्दी कृष्ण कुमार गुप्ता आनंद श्रीवास्तव श्री वर्मा सिर रमेश विश्वकर्मा रितेश गुप्ता धनी राम राजवाड़े एक्का मैडम पूजा सिंह दिनेश साहू राकेश भवाल बसंत मंडल मनोज तिर्की शिव जायसवाल नागेश्वर सिंह विकास जायसवाल हेम साय धर्मानंद गोजे व संकुल के समस्त शिक्षको का योगदान रहा।
Leave A Comment