कोरिया : जल जीवन मिशन की बैठक 28.08.2020 को
कोरिया : भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में पाईप लाईन के माध्यम से “हर घर नल से जल” उपलब्ध कराया जाना है। जिसके क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 28.08.2020 को प्रातः 11.00 बजे बैठक आयोजित की गई है।
कलेक्टर और अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री सत्य नारायण राठौर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया, वनमंडलाधिकारी बैकुण्ठपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग बैकुण्ठपुर, उप संचालक कृषि विभाग, सहायक संचालक जनसंपर्क तथा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन को बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।
Leave A Comment