ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर ध्यान देने के कडे निर्देष, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्यवाही
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

कोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर ने आज संपन्न समय-सीमा की बैठक में बीते दिनों में किये गये भ्रमण के दौरान षासकीय भवनों के निर्माण को दृश्टिगत रखते हुए संबंधित विभागों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर ध्यान देने के कडे निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने काम के प्रति सजगता दिखाएं। निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही भी जायेगी। इसके बाद कलेक्टर ने पीएचई के कार्यपालन अभियंता से जिले में वर्शा ऋतु के दौरान पेयजल की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पेयजल की गुणवत्ता जांच की जाये तथा आवष्यकतानुसार पानी को स्वच्छ रखने के समुचित उपाय किये जायें।
बैठक में कलेक्टर ने क्रेडा विभाग द्वारा गौठानों में सौर ऊर्जा उपकरण स्थापित करने के संबंध में जानकारी ली। बैठक में श्रम विभाग अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर सिलाई मषीन का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने इस कार्य को षीघ्र पूरा करने हेतु श्रम अधिकारी को निर्देषित किया। कलेक्टर श्री राठौर ने बैठक में सभी विभागों के फिल्ड अधिकारी  एवं कर्मचारियों को अपने मुख्यालय में रहने के निर्देष दिये हैं तथा अपने कार्यक्षेत्र में नियमित रूप से जाकर आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देषित किया है।
 
बैठक में कलेक्टर ने जिले के विकासखण्ड खड़गवां में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की षाखा खोले जाने के संबंध में जानकारी ली। इसी तरह कोरिया नीर, पीएम किसान सम्मान निधि एवं कृशि विज्ञान केंद्र द्वारा किये जा रहे अभिनव प्रयासों की जानकारी ली। इसके अलावा कलेक्टर ने सीएम दर्पण वेबसाईट में विभागों द्वारा षासन की फ्लैगषिप योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रविश्टि की जानकारी ली एवं प्रगति लाने के निर्देष दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook