कोरिया : कलेक्टर ने दी 11.25 लाख़ रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत जिले में वित्तीय वर्श 2020-21 में 60 प्रतिषत अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र ‘‘सतत जीविकोपार्जन‘‘ के तहत 11 लाख 25 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम अमृतधारा में काटेज में वाटर सप्लाई एंड प्रोटेक्षन कार्य के लिए 2 लाख 43 हजार रूपये, जल प्रपात के पास रेलिंग कार्य के लिए 5 लाख 73 हजार रूपये एवं प्राथमिक षाला अमृतधारा में षेड निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 9 हजार रूपये की राषि षामिल है। उन्होंने उक्त कार्य के लिए संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है।
Leave A Comment