ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : मोहर्रम त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में तैनात रहेगें कार्यपालिक दण्डाधिकारी
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर ने 30.08.2020 को मोहर्रम पर्व को देखते हुए जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दायित्व सौंपा है। कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर और तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर श्रीमती ऋचा सिंह को थाना बैकुण्ठपुर, चरचा एवं पटना क्षेत्र एवं तहसील एवं उप तहसील क्षेत्र, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी पटना श्रीमती अंकिता पटेल को थाना कटकोना, पण्डोपारा चैकी क्षेत्र, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री आर.पी.चैहान और तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री सुधीर खलखो को थाना मनेन्द्रगढ़, झ्ागराखांड, खोंगापानी एवं तहसील क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री बजरंग लाल साहू को थाना केल्हारी, पुलिस चैकी नागपुर क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सोनहत श्री उत्तम प्रसाद रजक को थाना सोनहत, पुलिस चैकी रामगढ़ एवं तहसील क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी खडगवां श्री अषोक कुमार सिंह को थाना खडगवां, चिरमिरी एवं तहसील क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है।
 
इसी क्रम में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी चिरमिरी श्री मनोज कुमार पैकरा को थाना पोड़ी एवं तहसील क्षेत्र, अनुविभागीय दण्डाधिकारी भरतपुर श्री वीरेन्द्र लकडा को थाना जनकपुर एवं तहसील क्षेत्र तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी भरतपुर श्री मनमोहन प्रताप सिंह को थाना कोटाडोल एवं उप तहसील क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने सभी अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार में रहने के भी निर्देष दिये हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook