कोरिया : कलेक्टर ने किया सोनहत विकासखण्ड का दौरा
कोरिया : कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर ने आज जिले के सोनहत विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया और वहां चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम मधौरा में निर्माणाधीन पंचायत सह पीडीएस भवन का अवलोकन किया। यहां उन्होंने प्राथमिक षाला भवन की आवष्यकता संज्ञान में आते ही इसके लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देष दिये।

इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम बसवाही में नवनिर्मित गौठान का निरीक्षण किया तथा वर्मी कम्पोस्ट, चारागाह निर्माण, वर्क षेड निर्माण की जानकारी ली। यहां ग्रामीणों ने आवास, राषन कार्ड, मजदूरी भुगतान लंबित होने से संबंधित आवेदन कलेक्टर को दिये। तत्पष्चात कलेक्टर ने राजमिस्त्रियों को सामग्री का भी वितरण किया। लाॅकडाउन के दौरान झारखंड के गढवा से आये प्रवासी श्रमिक के श्रम पंजीयन की जानकारी मिलते ही उन्होंने श्रमिक को रोजगार से जोडने के निर्देष दिये।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ग्राम कैलाषपुर में संचालित पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत मोहल्ला क्लास का अवलोकन करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने तेलीमुड़ा में गिरदावरी कार्य का अवलोकन भी किया।

अगली कडी में कलेक्टर ने जनपद पंचायत सोनहत के सभाकक्ष में अनुभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने सीडीपीओ से रेडी-टू-ईट फूड की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को रेडी-टू-ईट वितरण किया जा रहा है। इसी तरह कलेक्टर ने आंगनबाडियों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, पेयजल में आयरन की समस्या को दूर करने के उपायों, रनिंग वाटर सप्लाई, जल जीवन मिषन के तहत जल आपूर्ति तथा किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने आदि विशयों पर चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर ने कृशि, होर्टीकल्चर, वेटनरी, फिषरीज एवं एनआरएलएम विभाग को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने कहा, ताकि कृशि के अभिनव तरीकों को प्रोत्साहित किया जा सके तथा दलहन फसल, सब्जी उत्पादन आदि को भी बढावा मिले। साथ ही जल स्त्रोतों का समुचित उपयोग सुनिष्चित करने कहा। बैठक में उन्होंने सोनहत ब्लाक में टी प्लांटेषन एवं प्रोडक्षन की संभावनाओं पर भी विचार करने के निर्देष दिये। इस दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment