ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : आवंटित निःशुल्क वाहन में परीक्षार्थियों के साथ आने-जाने के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

 यात्रा में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे सुनिश्चित

कोरिया : जेईई मेंस की परीक्षा दिनांक 01.09.2020 से 06.09.2020 तक एवं नीट की परीक्षा दिनाक 13.09.2020 को आयोजित है, जिसमें शामिल होने वाले छात्र,छात्राओं को परीक्षा केन्द्र तक ले जाने एवं वापस लेकर आने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई है।

दिनांक 01.09.2020 से 06.09.2020 तक जेईई मेंस की परीक्षा के लिए एसडीएम बैकुन्ठपुर के कार्यालय से परीक्षा से एक दिन पूर्व दोपहर 12 बजे वाहन रवाना होगी। कलेक्टर ने कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन कराने के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। जिसके अनुसार 01 सितंबर के लिए मंडल संयोजक बैकुण्ठपुर श्री सिध्दार्थ खैरवार प्रभारी अधिकारी एवं गोदरीपारा संकुल के सहायक शिक्षक श्री पी एन बाबू सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।

इसी प्रकार 02 सितंबर के लिए मंडल संयोजक सोनहत श्री रूपेश बंजारे प्रभारी अधिकारी एवं गोदरीपारा संकुल के सहायक शिक्षक श्री रघुनाथ सिंह कंवर सहायक प्रभारी अधिकारी, 03 सितंबर के लिए मंडल संयोजक खड़गवां श्री ज्ञानदार भगत प्रभारी अधिकारी एवं कन्या बैकुण्ठपुर संकुल के सहायक शिक्षक श्री रवि बैगा सहायक प्रभारी अधिकारी, 04 सितंबर के लिए अधीक्षक बेलबहरा श्री मदन सिंह पैकरा प्रभारी अधिकारी एवं कन्या बैकुण्ठपुर संकुल के सहायक शिक्षक श्री कलम मरावी सहायक प्रभारी अधिकारी तथा 05 सितंबर के लिए मंडल संयोजक भरतपुर श्री रूप नारायण सिंह प्रभारी अधिकारी एवं संकुल समन्वय नागपुर श्री राज कुमार वर्मा सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। नियुक्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आवंटित वाहन के साथ जायेंगे साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook