ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कृषि विभाग ने की जिले के किसानों से जालसाजों से बचने की अपील
कोरिया : कृषि विभाग के उप संचालक ने आज यहां बताया कि विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर में नलकूप खनन हेतु 500 रूपये नगद एवं आधार कार्ड व जमीन संबंधी दस्तावेज लेने की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने इसे गलत बताते हुए बताया कि विभाग द्वारा इस तरह का कोई प्रकरण तैयार करने का निर्देश नहीं दिया गया है।

उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि यदि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा राशि ली गई है, और वे उस व्यक्ति को पहचानते हों तो थाने में शिकायत दर्ज करावें। जिससे कृषकों से की जा रही ठगी को रोका जा सके। उन्होंने किसानों से विभाग या स्थानीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से जानकारी लेने का आग्रह किया है।

साथ ही अपील की है कि किसान इस तरह की जालसाजी से बचें। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा इस तरह की राशि मांगी जा रही है तो जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के नम्बर - 07836-232214 या शाखा प्रभारी के मोबाइल नम्बर - 9424254089 पर सूचित कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook