चाईल्ड लाईन द्वारा खुले मंच पर कार्यक्रम का आयोजन
बच्चों को दी गई सुरक्षा एवं संरक्षण की जानकारी
बलरामपुर : चाईल्ड लाईन बलरामपुर द्वारा खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत पचावल में किया गया। चाईल्ड लाईन बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण के लिए मदद पहुंचाने का कार्य करती है, जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है।

खुले मंच कार्यक्रम में चाईल्ड लाईन बलरामपुर के जिला केन्द्र समन्वयक श्री बसंत कुमार विश्वास द्वारा बच्चों को चाईल्ड लाईन 1098 टोल फ्री नम्बर के बारे में जानकारी दिया गया कि शुन्य से 18 वर्ष तक के बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चाईल्ड लाईन 24 घण्टे मदद पहुंचाती है। तथा बच्चों को कोविड -19 के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्स का पालन, मास्क का उपयोग तथा नियमित रूप से हाथ धोने के लिए बताया गया। इस अवसर पर चाईल्ड लाईन की ओर से उपस्थित सभी को मास्क का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में काउंसलर मरियम लकड़ा, दल के सदस्य श्री दिनेश प्र्रसाद गुप्ता, श्री दीप मण्डल, आँगनबाडी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Leave A Comment