ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : जिले में पदस्थ 04 नायब तहसीलदारों को वर्तमान पदस्थापना से नया पदस्थापना में किया गया पदस्थ
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा जिले मे पदस्थ श्रीमती रीतुराज सिंह नायब तहसीलदार को तहसील प्रतापपुर से उप तहसील भटगांव तहसील भैयाथान में, श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह नायब तहसीलदार को उप तहसील भटगांव तहसील भैयाथान से जिला कार्यालय सूरजपुर में, सुश्री अंकिता तिवारी नायब तहसीलदार को तहसील प्रेमनगर से तहसील सूरजपुर में तथा श्री उमेष कुमार कुषवाहा नायब तहसीलदार को तहसील सूरजपुर से तहसील प्रेमनगर में आगामी आदेष तक पदस्थ किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook