ब्रेकिंग न्यूज़

 परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सड़क सुरक्षा के मानको पर निष्पक्षता से कार्यो को करने का दिया निर्देश

सूरजपुर : सड़को पर लगातार बढ़ते हादसों का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यो/मानकों के संबंध में जायजा लिया। इस दौरान उन्होंनें वाहन परिचालन के लिए लाईसेंस, परमिट, फिटनेस सहित अन्य कार्यो के लिए पहुॅचे आमजनों से चर्चा कर समस्याओं के संबंध में जानकारी लेकर प्रक्रिया सहित कार्यालयीन गतिविधियों का जायजा लेते हुए लाईसेंस बनवाने के लिए पहुॅचे आवेदकों का परीक्षण स्वयं की उपस्थिति में लेकर कार्यालय में लाईसेंस शाखा प्रभारी को निष्पक्षता व सुगमता से प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए निर्देषित किया। जिससे एजेंटी प्रथा परिवहन कार्यालय में होने की षिकायत सामने न आयें। उन्होनें कहा कि सड़कों पर वाहन परिचालन के समय वाहन निर्धारित मानक अनुसार संचालित होने की प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से होने से सड़क हादसों पर काफी हद तक अंकुष लगाया जा सकता है। परिवहन कार्यालय से मालवाहक वाहनों के भौतिक परीक्षण प्रक्रिया के दौरान स्पीड गवर्नर डिवायस सहित निर्धारित मापदण्डो का पालन सुनिष्चित होने के उपरांत ही अनुमति प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में निर्देषित किया है। कलेक्टर ने कार्यालय निरीक्षण के दौरान कार्यालय में संचालित सभी गतिविधियों से संबंधित दस्तावेजों का स्वयं परीक्षण कर कहा कि किसी भी तरह से आमजनों को परेषानियों का सामना न करना पडे़ और न ही एजेंटी प्रथा से अतिरिक्त राषि खर्च का भार उठाना पड़े, इसके लिए जिला परीवहन अधिकारी अतुल असैया को निर्देषित किया गया है।

इसके अलावा परीवहन अधिकारी को टीम के साथ स्कूली वाहनों का समय-समय पर औचक निरीक्षण कर उनकी परिचालन स्थिति, जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिये हैं। कलेक्टर श्री सोनी ने ग्रामीण क्षेत्रों रहने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में शामील होने के लिए संचालित यात्री परिवहन वाहन समय से संचालित हों इसके लिए आवष्यक दिषा निर्देष का पालन करने के लिए परिवहन अधिकारी को निर्देषित किया हैं। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित आवेदकों को किसी भी प्रकार की परेषानी होने पर जिला प्रषासन के टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर-9111033446 पर सुचित करने को कहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook