ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया :  स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों को बांटी जा रही निःशुल्क होम केयर आइसोलेशन किट, वीडियो कालिंग के जरिये मरीजों की देखभाल
सभी विकासखण्ड में बनाये गये हैं कोविड नियंत्रण कक्ष, सैंपल कलेक्शन के लिए बने हैं कीओस्क सेंटर

कोरिया : कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग एवं कलेक्टर श्री एस एन राठौर के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बैकुण्ठपुर में कोविड अस्पताल एवं एसईसीएल हास्पिटल, चरचा में तैयार किये गये हैं। कोविड अस्पताल, बैकुण्ठपुर में 100 बेड एवं 07 आई.सी.यू., एच.डी.यू. 10 आईसी.यू., 06 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। आज की स्थिति में यहां भर्ती मरीजों की संख्या 34 तथा 66 बेड उपलब्ध हैं। इसी तरह एसईसीएल हास्पिटल, चरचा में बेड की संख्या 50 है। यहां भर्ती मरीजों की संख्या 31 तथा 19 बेड उपलब्ध हैं।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होम आईसोलेट किये गये कोरोना संक्रमित मरीजों को निःशुल्क होम केयर आइसोलेशन किट के वितरण की शुरूआत की गई है। इस किट में मरीजों को दवाइयों के साथ मास्क, ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर दिया जा रहा है। होम आईसोलेट किये गये मरीजों से चिकित्सकों द्वारा वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर उनकी देख-रेख एवं आवश्यक सलाह दी जाती है।  

जिले में कोविड से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की आशंका होने पर जांच कराने के लिए कीओस्क सेंटर बनाये गए है, यहां कार्यालयीन समय में कोई भी व्यक्ति जाकर निःशुल्क जांच करा सकते हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार सैंपल कलेक्शन भी किया जा रहा है। अब तक जिले में आरटीपीसीआर के द्वारा 4888, ट्रूनाट के द्वारा 2283 तथा रैपिड एंटिजन के द्वारा 7212 टेस्ट किये जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजो को लाने हेतु एंबुलेंस की सुविधा भी दी जा रही है।

कोविड नियंत्रण के नियमों का पालन कराने के लिए नगर निगम एवं पुलिस विभाग की टीम भी सक्रिय योगदान दे रही हैं। आम जनता को कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता प्रचार-प्रसार के तहत् समझाईश दिया जाता है कि बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले और भीड़ वाले स्थान पर न जाए। मास्क का उपयोग करें। बाहर से आने के बाद अपने हाथ को साबुन से अवश्य धोएं। यदि सेनीटाईजर है तो उसका उपयोग करें। खांसते एवं छींकते समय मुंह एवं नाक को रूमाल या कपड़े से ढंक कर रखें। अगर किसी व्यक्ति को सर्दी खांसी है तो तुरंत नजदीक के चिकित्सक से जांच करावें। यदि आपके ग्राम-शहर में कोई व्यक्ति कोरोना प्रभावित क्षेत्र या कोरोना प्रभावित संपर्क में आया हो तो उसकी सूचना जरूर देवें।

जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डाॅ. कार्तिकेय सिंह मोबाईल नंबर 8815007119 तथा विकासखंड बैकुण्ठपुर के डाॅ.वासिक अहमद मोबाईल नंबर 9546291650, विकासखंड मनेन्द्रगढ के डाॅ. आतिक सोनी मोबाईल नंबर 9713023687, विकासखंड सोनहत के डाॅ.मोहित मोबाईल नंबर 8871660034, विकासखंड खड़गवां के डाॅ. मनीष प्रताप सिंह मोबाईल नंबर 8586963927, शहरी क्षेत्र चिरमिरी के डाॅ.रोजश यादव मोबाईल नंबर 9977428884 एवं विकासखंड जनकपुर के डाॅ. प्रभाकर तिवारी मोबाईल नंबर 9691494100 अपने विकासखंड के कोविड-19 नियंत्रण कक्ष में नियमित रूप से उपस्थित हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook