बलरामपुर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 23 सितम्बर से
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर ने जानकारी दी कि 23 से 30 सितम्बर 2020 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में 01 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए एलबेंडाजोल की दवा मितानीन/आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर खिलाई जाएगी। एलबेंडाजोल की खुराक 1 से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी तथा 3 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को पूरी गोली दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आम-जनता से अपील की है कि उक्त स्वास्थ्य सेवा का अधिक से अधिक लाभ ले। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम, मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर कर सकते हैं
Leave A Comment