मितानिन देंगी कोरोना को मात
जिले के हर ब्लाक में मितानिन घर-घर जाकर करेंगे सर्वे और लोगों को करेंगी जागरूक
महासमुंद : जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी एवं डाॅक्टर्स कोरोना वायरस से सीधे-सीधे लड़ रहे है। लेकिन और भी बहुत से स्वास्थ्य कार्यकर्ता है, जिनके बिना यह लडाई नहीं लड़ी जा सकती है। हर कोई अपनी तरह से कोरोना को हराने में जुटा हुआ है, उनमें से मितानिन भी एक है। जो जिले के भीतरी और दूरस्थ अंचल के ग्रामीण इलाकों में बीमार पीड़ित मरीज का डाॅक्टरों के पास पहुंचाने से पहले जरूरी दवाईयाॅ मुहैया कराती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की संभावना पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी ब्लाकों में कल शनिवार से तय कार्यक्रम के अनुसार स्वास्थ्य मितानिन लोगों के घर-घर जाकर सावधानी पूर्वक बुखार, सर्दी-खासी आदि की जांच उपरान्त उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर संबंधित मरीज को आवश्कतानुसार होम आइसोलेशन चेक लिस्ट अनुसार होम आइसोलेशन या कोविड सेन्टर में उपचार किया जाएगा।
डिस्ट्रिक सर्विलंेस आफिसर डाॅ. छत्रपाल चन्द्राकर ने बताया कि मितानिनों द्वारा तय कार्यक्रम अनुसार परिवार अपने समुदाय व पारा स्तर पर सर्वे कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा। वही सर्वे के दौरान कोरोना वायरस को लेकर कोई भी लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में उनकी जांच कराई जाएगी। इसके अलावा सामन्य लक्षण वाले व्यक्तियों से भी आग्रह किया जाएगा कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों मंें बिना भय के कोरोना संक्रमण की जांच कराए। उन्होंनेे कहा कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 की निःशुल्क जांच की जा रही है।
डाॅ. चन्द्राकर ने कहा कि इसका मुख्य उददेश्य कोरोना के संदिग्ध मरीजों की त्वरित पहचान एवं उनका समय पर ईलाज समुदाय स्तर पर कोराना वायरस संक्रमण एवं फैलाव को रोकना है। साथ ही कोविड-19 के लिए हाई रिस्क गु्रप-वृद्धजन, गंभीर बीमारियों वाले व्यक्तियों एवं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर ईलाज उपलब्ध कराया जाना है और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना है और अधिक से अधिक कोरोना की जांच करना है। उन्होंने कहा कि यह जांच निःशुल्क है और इसकी जांच रिपोर्ट भी जल्दी मिल जाती है। कोविड-19 के संक्रमण की चैन को तोड़ने और बीमारी को समुदाय में फैलने से रोकना है।
Leave A Comment