ब्रेकिंग न्यूज़

 सरगुजा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं वनमण्डलाधिकारी ने किया भूमि पूजन एवं मक्का बीज का वितरण

सूरजपुर : सरगुजा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक श्री खेलसाय सिंह के द्वारा 26 फरवरी 2020 को वनमण्डलाधिकारी श्री भगत की उपस्थिति में ग्राम पंचायत रामतीर्थ का पहुॅच मार्ग रामतीर्थ से जगतपुर तक, ग्राम पंचायत पंचवटी का पहुंच मार्ग पंचवही से जगतपुर तक, ग्राम पंचायत अर्जुनपुर का पहुॅच मार्ग तिवरागुड़ी इमलीपारा से भरूहामुडा तक, ग्राम पंचायत गणेषपुर का पहुंच मार्ग भगवानपारा से झोंक नदी तक 1 किलोमीटर, ग्राम पंचायत रामेष्वरम् का पहुंच मार्ग रामेष्वरम् से मोहनपुर तक का भूमि पूजन किया गया। 

इसके साथ ही सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषानुसार ग्राम पंचायत रामतीर्थ में पारदर्षिता बनाये रखने के उद्देष्य से श्री खेलसाय के हाथों कृषकों को मक्का बीज का वितरण भी किया गया। इस दौरान श्री खेलसाय एवं श्री भगत ने किसानों ने भेंट कर चर्चा की साथ ही पहुॅच मार्गो के मजदुरों का भी उत्साहवर्धन करते हुए मजदूरी भुगतान समय पर होने के निद्रेष संबंधित अधिकारी को दिये। जिससे सभी के बीच हर्ष का माहौल रहा। इस समय जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेष राजवाडे़ जिला सदस्य उषा सिंह, इस्माइल खान, गुलाब सिंह व प्रतिनिधियों के साथ अधिकारी गण व मजदूर और किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook