बलरामपुर : सड़क किनारे ठेले, खामचे, रेहड़ी लगाकर व्यवसाय करने वालों को दिया जाएगा ऋण
बलरामपुर : केन्द्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय द्वारा सड़क किनारे ठेले, खामचे, रेहड़ी लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को व्यापार शुरू करने के लिए पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत 10 हजार रूपये तक का लोन दिया जाएगा।
इस लोन का नियमित भुगतान करने वाले हितग्राहियों को शासन द्वारा ब्याज सब्सिडी के रूप में 7 प्रतिशत की छुट दी जायेगी। इस योजना के अंतर्गत 10 हजार तक का सिक्योरिटी लोन, नियमित भुगतान पर 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी, डिजिटल लेन-देन पर साल में 12 सौ रूपये तक कैशबैक एवं समय से भुगतान पर अगली बार बड़ा लोन का प्राप्त होगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नगर पालिका परिषद् बलरामपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।
Leave A Comment