ब्रेकिंग न्यूज़

    कोरिया : रेडियो वार्ता ’लोकवाणी’ की दसवीं कड़ी में ’समावेशी विकास-आपकी आस’ विषय पर मुख्यमंत्री ने साझा किए अपने विचार
कोरोना काल में फेस मास्क और फेस शील्ड के उपयोग की अपील  

कोविड केयर सेंटर से भी लोग जुड़े लोकवाणी कार्यक्रम से
 
  कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 10वीं कड़ी के प्रसारण में आज ’समावेशी विकास-आपकी आस’ विषय पर बात की गई। लोकवाणी के प्रसारण को जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों सहित आम जनता ने बड़ी उत्सुकता के साथ सुना।
 
इसके साथ ही बैकुण्ठपुर स्थित कोविड केयर सेंटर और नगर पालिक परिषद शिवपुर-चरचा स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल से भी लोग लोकवाणी कार्यक्रम से जुड़े।  

        रेडियो वार्ता ’लोकवाणी’ की दसवीं कड़ी में ’समावेशी विकास-आपकी आस’ विषय पर अपने विचार साझा करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि समाज के जो लोग चाहे वे छोटे किसान हों, खेतिहर मजदूर हों, वनोपज पर आश्रित रहने वाले वन निवासी तथा परंपरागत निवासी हों, चाहे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवार की महिलाएं हों, बुनकर, शिल्पकार, वनोपज के जानकार, ऐसे सभी लोगों की आजीविका और बेहतर आमदनी की व्यवस्था करना ही समावेशी विकास का मूलमंत्र है। देश और प्रदेश की आर्थिक- सामाजिक समस्याओं का समाधान, समावेशी विकास से ही संभव है।
 
 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लोकवाणी कार्यक्रम में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कोरोना काल की आपदा में मिलकर हिम्मत का परिचय देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सावधानी और साहस से यह दौर भी निकल जाएगा। राज्य में ज्यादातर व्यक्ति एसिम्टोमेटिक श्रेणी के आ रहे हैं। इसको लेकर भी भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है।
 
लेकिन फेस मास्क और फेस शील्ड के महत्व को समझें। हाथ साफ करने के लिए साबुन-पानी, सेनेटाइजर का उपयोग करें। भीड़ से बचें। एसिम्टोमेटिक मरीजों के होम आइसोलेशन की सुविधा भी नियमानुसार उपलब्ध है। लगातार समीक्षा और सुधार से स्थितियों को बेहतर किया जा रहा है।

टेलीमेडिसिन परामर्श केन्द्र के माध्यम से पूर्ण जानकारी, उपचार हेतु मार्गदर्शन व दवाईयॉ उपलब्ध कराने की सुविधा भी दी है। संकट अभी टला नहीं है। सावधानी जरूरी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook