सूरजपुर : प्राकृतिक आपदा पीड़ित 1 हितग्राही को 4 लाख रूपये की राशि स्वीकृत
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में अपर कलेक्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 01 हितग्राही जो विकासखण्ड भैयाथान ग्राम दर्रीपारा से मृतिका स्व0 धनेष्वरी सोनी पति स्व0 ईष्वर प्रसाद सोनी जाति सोनार की मृत्यु 12 सितंबर 2019 को आकाषीय बिजली गांज गिरने से मृत्यु हो जाने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसकी पुत्र सत्यवान सोनी पिता राजेष कुमार को, चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आबंटन की प्रत्याशा में विकलनीय होगा।
Leave A Comment