ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : जिले से 184 परीक्षार्थी कल रविवार को नीट की परीक्षा में होगे शामिल

 

प्रशासन ने की है निःशुल्क वाहन की व्यवस्था पहली वाहन बिलासपुर के किए भोर रवाना होगी

महासमुंद : कल रविवार 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की नीट (नेशनल एलीजिबिलिटी एन्ट्रेस टेस्ट) की परीक्षा में शामिल होने लिए जिले में अब तक कुल 184 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केन्द्रों तक आने-जाने के लिए निःशुल्क वाहन का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन कराया है।
 
उक्त जानकारी श्रम उपनिरीक्षक  श्री अमित कुमार चिराम ने बतायी। कल रविवार 13 सितम्बर 2020 को  महासमुंद सहित सभी ब्लाकों, बागबाहरा, सरायपाली, पिथौरा और बसना से 182 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
 
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले के परीक्षार्थियों के निःशुल्क वाहन का लाभ लेने के लिए और परीक्षार्थियों का ऑन लाईन पंजीयन करने के लिए श्रम उप निरीक्षक श्री अमित कुमार चिराम और आपरेटर श्रम श्री विजय साहू की डयूटी लगायी थी। जिला प्रशासन द्वारा इन सभी परीक्षार्थियांे के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की गई है। सभी पंजीकृत परीक्षार्थियों को दिये गये मोबाईल नम्बरों पर वाहन की जानकारी और उसके चलने के स्थान आदि की जानकारी दी गई है।
 
जिला परिवाहन अधिकारी श्री मोहन लाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 184 परीक्षार्थियों के लिए कुल 9 वाहनों की व्यवस्था की गई है। जिसमें 7 बस और दो छोटी वाहन है। छोटी वाहन जिसमें परीक्षार्थी की संख्या कम है, कल पहली वाहन रविवार भोर (तडके) लगभग 4.30 बजे बसना और पिथौरा के परीक्षार्थियों को लेकर जिला बिलासपुर स्थिति  सेन्टर के लिए रवाना होगी।
 
  शेष वाहन जिले की सभी तहसीलों के बच्चों को लेकर महासमुंद के बिरकोनी हाईस्कूल (एनएच-53) सुबह 6.45 बजे तक पहुंचेंगे। सभी परीक्षार्थियों को अपने-अपने तहसील से मुख्यालय में बस सेवा के जरिए लाया जाएगा। बाद में यही से उनके परीक्षा केन्द्रों के अनुसार बैठाकर  रायपुर, दुर्ग, भिलाई परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया जायेगा और वापस लाया जायेगा।
 
मालूम हो कि नीट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी जो शाम 5.00 बजे तक चलंेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में अंतिम  प्रवेश दोपहर 1.30 बजे तक का है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook