ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : तकनीकी विलंब में हुई आंशिक भूल में बस्ती सरायपाली के मामले 5 मिनट में ही किया गया था संशोधन
महासमुंद : कोविड-19 के दौर में जिला स्वास्थ्य हर संभव सेवा प्रदाय करने में तत्पर है। इस बीच ग्राम बस्ती सरायपाली के हालिया प्रकरण में कोविड 19 की जांच परिणाम को लेकर उजागर की गई आंशिक विलंब की स्थिति पर जांचकर्ता चिरायु दल ने जिला स्वास्थ्य की ओर स्पष्टीकरण दिया है।

इस तारतम्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी वारे ने बताया कि संबंधित प्रकरण में 21 वर्षीय किशोरी को सर्दी, खांसी, बुखार संबंधी शिकायत के चलते कोविड-19 की जांच कराने की सलाह दी गई थी।

प्रकरण में पूर्ण पुष्टि के लिए क्रमशः दो बार जांच की गई है। जिसमें पहली जांच में भूलवश ऋणात्मक अंकन हो जाने के दौरान ही संबंधितों द्वारा उनके मोबाइल फोन से पर्ची की फोटो खींचे जाने के साथ बार-बार पुनः जांच किए जाने के लिए आग्रह किए जाने पर, सुरक्षा-सावधानी के मद्देनजर किशोरी के नमूनों की तत्काल दोबारा जांच की गई और जांच में कोविड-19 धनात्मक आने पर उसे आगामी प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराते हुए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई। जिसे किशोरी द्वारा अस्वीकार किए जाने पर उसे जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर सेन्टर (जीएनएम) में भर्ती कर उपचारित किया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook