ब्रेकिंग न्यूज़

  सूरजपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, सूरजपुर में उत्साहपूर्वक मनाया गया विज्ञान दिवस
सूरजपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में आज विज्ञान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री डी.के. साहू एवं विज्ञान के वरिष्ठ षिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर तथा माँ सरस्वती एवं रमन प्रभाव के खोजकर्ता डाॅ. सी.वी. रमन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कु0 आस्था शर्मा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में डाॅ. सी.वी. रमन के जीवन पर प्रकाष डाला। कु. मान्यता गुप्ता कक्षा 8 वीं  ने कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए सभी को जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के वरिष्ठ षिक्षक एवं भौतिक विज्ञान के व्याख्याता श्री डी.आर. चंद्रा द्वारा रमन प्रभाव को बहुत ही सरल ढंग से व्याख्या कर उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया। उन्होंने हमारे जीवन में रमन प्रभाव के अनुप्रयोग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की। 

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक के माध्यम से वैज्ञानिक प्र्रगति के सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों पहलुओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। रसायन शास्त्र के व्याख्याता श्री डी. आर.कंवर के मार्गदर्षन में एक प्रयोग प्रदर्षित किया गया जिसमें आयरन सल्फाइड को हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में मिलाकर हाइड्रोजन सल्फाइड गैस बनाया गया जिसमें सड़े अंडे की गंध आती है। इसके माध्यम से हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का बनना समझाया गया। प्रयोग के दौरान छात्र-छात्राओं से प्रष्न पूछकर उनमें विज्ञान के प्रति उत्सुकता जगाते हुए उत्साह का संचार किया गया। विज्ञान की षिक्षिका श्रीमती अनिता नागलोट के निर्देषन में एक अनूठा प्रयोग किया गया। इस प्रयोग में एक कोरे चार्ट पेपर लेकर उसमें पानी जैसे एक द्रव पदार्थ से ब्रष द्वारा पुताई किया गया। परिणामस्वरूप उस कोरे कागज में ‘‘हैप्पी साइंस डे’’ लिखा हुआ दिखाई दिया। श्रीमती नागलोट मैडम द्वारा जानकारी दिया गया कि उस चार्ट पेपर पर पहले से फिनाफथिलीन सूचक का प्रयोग कर ‘‘हैप्पी साइंस डे’’ लिख दिया गया था जो दिखाई नहीं दे रहा था। जब उस पर सोडियम हाइड्राक्साइड क्षार से ब्रष किया गया तो गुलाबी रंग में ‘‘हैप्पी साइंस डे’’ लिखा हुआ प्रदर्षित हुआ।

अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री डी.के.साहू ने सभी को विज्ञान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए अपने आसपास की घटनाओं को वैज्ञानिक तरीके से समझने एवं समस्याओं को वैज्ञानिक तरीके से चिंतन करते हुए नवाचार का प्रयोग कर सुलझाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कु. संजना गुप्ता एवं कु. पलक मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की वरिष्ठ षिक्षिका श्रीमती सुनिता गुप्ता, श्रीमती ए.के.टोप्पो,श्री जे.के.रथ, श्री एम.के.श्रीवास्तव, श्री ए.के. बड़ा सहित विद्यालय के सभी षिक्षक-षिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook