सूरजपुर : शत् प्रतिशत किसानों का के.सी.सी कार्ड बनाने 27 फरवरी से 07 मार्च तक चलाया जायेगा विषेष शिविर
कलेक्टर के निर्देषों के अनुरूप कृषक हितार्थ सेवाओं को आसान बनाने मुहिम प्रारंभ
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में शत् प्रतिषत किसानों को क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए 27 से 29 फरवरी 2020 तक जनपद पंचायत ओड़गी एवं प्रेमनगर में षिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 27 फरवरी 2020 को जनपद पंचायत ओड़गी में आयोजित किये गये षिविर में किसानों के द्वारा 122 आवेदन एवं जनपद पंचायत प्रेमनगर में 140 किसानों ने आवेदन जमा किया, जिसे बैंक को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु भेजा गया है। इस षिविर में संबंधित एस0डी0एम0, तहसीलदार के मार्गदर्षन में पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकार,, सचिव के माध्यम से सभी किसानों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसमें किसानों को बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को लाभ पंहुचाया जा सकें। जिसके लियें किसानों को आसानी से कृषि ऋण से लाभ दिलाने के लिए विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शत प्रतिशत किसानों को क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाना है, जिससे कृषक उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर लाभ कमा सकें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को तीन किस्तों में रुपये 6000 की सहायता राशि दी जानी है।

बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु विकासखण्ड स्तर पर षिविर का आयोजन किया गया है। विकासखण्ड प्रेमनगर एवं ओड़गी में 27 से 29 फरवरी 2020 तक, विकासखण्ड प्रतापपुर एवं सूरजपुर में 02 से 04 मार्च 2020 तक, विकाखण्ड भैयाथान एवं रामानुजनगर में 05 से 07 मार्च 2020 तक षिविर का आयोजन कर किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जायेगा।
इस कार्यक्रम से उद्यानिकी फसल के किसान तथा पशुपालन एवं मछली पालन से जुड़े किसान भी आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा कर इस योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सकते है। इस संबंध में संबंधित जनपद के कृषक, संबंधित जनपद के कृषि विस्तार अधिकारी, सचिव, पटवारी से संपर्क कर किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी ले सकते है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर0के0 नायक द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।


.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)





.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Leave A Comment