महासमुंद : मितानिनों की सर्वे शुरू, कोविड के लक्षण हों तो इन्हें जरूर बताए सीएमएचओ
महासमुंद : जिले में कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जमीनी स्तर पर सर्वे का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार जनसामान्य में कोविड-19 महामारी के प्रति सुरक्षा सावधानी जागरूकता लाने के साथ-साथ समय रहते स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने के लिए मितानिनें शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही अंचलों के घरों में जाकर हाल पूछ रही हैं।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे ने आमजन से अपील की है कि जिन्हें भी सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण प्रतीत हो रहे हैं। वे सर्वे करने पहुंची मितानिन और स्वास्थ्य अमले को पूरी जानकारी निःसंकोच उपलब्ध कराएं। जिससे संक्रमण रोकथाम की गति बढ़ेगी साथ ही आपको कम समय में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में आसानी होगी।
डिस्ट्रिक्ट सर्विलेन्स अधिकारी डाॅ. छत्रपाल चंद्राकर के अनुसार जिले में एक कोविड केयर सेंटर (जय हिन्द काॅलेज भवन), एक क्रिटिकल कोविड केयर सेंटर (जीएनएम नर्सिंग सेन्टर भवन) सहित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल (जिला चिकित्सालय भवन) संचालित है। इसके अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य ने होम आइसोलेशन की सेवाएं भी शुरू कर दी गई हैं।
आमजन को चाहिए कि वे इसका लाभ अवश्य लें। कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध कसार ने बताया कि जिला मुख्यालय ही नहीं अपितु विकासखण्ड स्तरों पर भी कोविड-19 की त्वरित निःशुल्क जांच की सेवाएं प्रदाय की जा रही हैं। जिसमें कोई तकलीफ नहीं होती और महज 15 मिनट के भीतर ही यह पता लगा लिया जाता है कि कोविड- 19 का संक्रमण है या नहीं।
Leave A Comment