ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद :  73 वर्षीय कोविड मरीज की मृत्यु, वर्षों से थी उन्हंे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या
महासमुंद : सोमवार की सुबह डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में उपचार ले रहे 73 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। वे काफी समय पूर्व से अनियमित रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित भी थे। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे ने बताया कि 11 सितंबर 2020 को बारनवापारा, जिला बलौदाबाजार के रहने वाले 73 वर्षीय मरीज को जिला चिकित्सालय महासमुंद में बने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था।
 
अधिक उम्र होने के अतिरिक्त उन्हें लम्बे समय से अनियमित रक्तचाप (हाई-ब्लड प्रेशर) की परेशानी थी, जिसका उपचार भी चल रहा था। डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। इस पर उन्हें तत्काल आॅक्सीजन दिया गया। लेकिन जीवनरक्षक चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद उन्हें नही बचाया जा सका।
 
सोमवार 14 सितंबर 2020 को सुबह करीब 06ः40 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। डाॅ. वारे ने बताया कि मृतक के शव को निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत संबंधित अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है। जिला बलौदाबाजार में नियमावली का पालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार संबंधित क्षेत्र के दण्डाधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में किया जाएगा।
 
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर. के. परदल ने स्थानीय आमजन से अपील की है कि जिले में अभी कोविड-19 संक्रमण का बहुत संवेदनशील स्थिति है।
 
इसलिए कोविड-19 की महामारी को हल्के में न लें। विशेष कर बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती माताओं और पहले से ही बीपी, शुगर, कैंसर, टी.बी. जैसे रोगों या किडनी एवं लिवर से संबंधित लंबी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को अपने स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है।
 
सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण प्रतीत होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाएं और तत्काल कोविड-19 की निःशुल्क जांच कराएं। जिससे समय रहते उपचार लेने के साथ बीमारी पर नियंत्रण भी शीध्रता से प्राप्त किया जा सकेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook