कोरिया : ई-साक्षरता केन्द्र के माध्यम से बनाया खुद को डिजिटल साक्षर
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर संचालित मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम से शिक्षार्थियों में नई आशा का संचार हुआ। पहले जिन्हें स्मार्ट फोन व कम्प्यूटर चलाने में परेशानी हो रही थी, अब वे कार्यक्रम से जुड़ कर डिजिटल उपकरणों से वाकिफ हो रहे है।
ई-साक्षरता केन्द्र मनेन्द्रगढ से प्रशिक्षित शिक्षार्थी श्रीमती रतना गुप्ता ने बताया कि केन्द्र के द्वारा उसे सोशल मीड़िया और डिजिटल क्षेत्र की जानकारी के साथ साथ रोजमर्रा के जीवन की उपयोगी तमाम जानकारियां प्राप्त हो सकी है।
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि वे अपने बच्चों औैर पड़ोस की महिलाओं को मोबाईल से फोटो भेजते हुए देखती थी, तब उन्हें लगता था कि इसे वह भी सीख लेती तो अच्छा होता, पर झिझक महसूस होती थी।
केन्द्र के ई-एजूकेटर ने उन्हें प्रोत्साहित कर डिजिटल साक्षरता प्रदान किया। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले गैस बुकिंग करना सीखा, इसमें उसे दो दिन लगे। घर से पहली बार जब गैस बुकिंग किया, तो मेरी बेटियों को भी बहुत आश्चर्य हुआ था।
इसके बाद टेªन का स्टेटस देखना व आॅन लाईन जानकारी प्राप्त करना सीखा। इस प्रकार अब उन्होंने ई-साक्षरता केन्द्र के माध्यम से बनाया खुद को डिजिटल साक्षर बना लिया है।
Leave A Comment