ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : राज्य शासन के निर्देषों पर जिले में ओलावृष्टि से हुई फसलों का किया जा रहा सर्वे कार्य

कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा त्वरित रिपोर्ट प्राप्त करने राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों का किया गया है दल गठन

अबतक ओलावृष्टि से लगभग 218 कृषकों की 160 हेक्टेयर फसलों का प्रभावित होना पाया गया है

सूरजपुर :  किसानों के हितार्थ राज्य शासन के निर्देषानुसार दिसम्बर माह से फरवरी माह तक हुए ओलावृष्टि से किसानों को आर्थिक क्षति से राहत दिलाने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा एस.डी.एम. भैयाथान श्री प्रकाष सिंह राजपूत को प्रभावित किसानों सहित फसलों के रकबे का सर्वे कराने निर्देष दिया गया था। इसी संबंध में तहसीलदार ओड़गी, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी के संयुक्त दल एवं कृषि विभाग के अमले के द्वारा किसानों के प्रभावित फसलों के रकबे का सर्वे कर सत्यापन किया गया है।  

दल द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य में सूरजपुर जिले के विकासखंड ओड़गी में सर्वे करने पर ग्राम पंचायत कुबेरपुर, नवगई, खालबहरा, सपहा, नवाटोला, में पहुॅच कर भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया जिसमें अबतक 218 किसानों की फसल ओलावृष्टि से प्रभावित पाई गई है। जिसका कुल रकबा लगभग 160 हेक्टेयर है। सर्वे में कृषकों की फसल जिसमें अरहर, सरसों, जौ, गेहुॅ, सन, साग-सब्जी एवं मटर की फसल ओलावृष्टि से प्रभावित होना पाया गया है। इसके साथ ही राज्य शासन की मंषानुरूप सभी कृषको को राहत पहुॅचाये जाने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्षन में जिले में राजस्व एवं कृषि विभाग का अमला निरंतर सर्वे कार्य में जुटा हुआ है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook