ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : कलेक्टर ने किया कटगोड़ी स्थित बाजार का निरीक्षण, बाजार को सुव्यवस्थित बनाने होगा चबूतरा व शेड निर्माण
कोरिया :  कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने आज विकासखण्ड सोनहत का दौरा किया। यहां उन्होंने ग्राम कटगोड़ी स्थित बाजार का निरीक्षण किया। बाजार में चबूतरा तथा शेड निर्माण किया जायेगा, जिससे बाजार को सुव्यवस्थित बनाया जा सके। कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही हेतु एसडीएम सोनहत एवं तहसीलदार को निर्देश दिये हैं। साथ ही शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में भी निर्देशित किया।
 
इसके साथ ही कम्यूनिटी टॉयलेट के निर्माण की जानकारी ली तथा पानी की व्यवस्था हेतु पंचायत को निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सोनहत अंतर्गत आजीविका संसाधन केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने वेस्ट सेग्रीगेशन, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी ली। साथ ही केन्द्र में कार्यरत समूह को आय के साधन हेतु बागवानी के निर्देश दिये। आजीविका संसाधन केन्द्र में चेनलिंक फेंसिंग कराये जाने के भी निर्देश दिये।
 
इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम सोनहत में कोरिया हाट बाजार अंतर्गत दुकान निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं एसडीएम सोनहत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook