ब्रेकिंग न्यूज़

 कायाकल्प के तहत अस्पताल का किया जा रहा है सौंदर्यीकरण
सूरजपुर : कायाकल्प योजना के तहत जिले के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 23 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में इस योजना के तहत अस्पतालों का सौंदर्यीकरण का कार्य दिसंबर 2019 से किया जा रहा है, जिसमें कायाकल्प चेकलिस्ट के आधार पर सात सूचकांकों 1. अस्पताल अपकीय 2. सनिटेशन हाईजीन 3. बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेन्ट 4. इन्फेक्शन कन्ट्रोल 5. सपोर्ट सर्विस 6. हाईजीन प्रमोशन 7. वियोण्ड अस्पताल बाउन्ड्री के आधार पर अस्पतालों का आकलन किया जाता है, जिसमें प्रथम चरण में 61 अस्पतालों ने भाग लेकर आॅनलाइन एन्ट्री पूर्ण की। द्वितीय चरण जनवरी 2020 में इन अस्पतालों का इन्टर्नल फाईनल असिस्टमेंट किया गया, जिसमें 61 अस्पतालों ने अपनी जगह बनाई रखी।

 तृतीय चरण फरवरी 2020 में पियर असिस्मेंट अन्तर जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा मानक सूचकांकों के आधार पर निरीक्षण किया गया, जिसमें जिले के कुल 27 अस्पतालों ने 70 प्रतिशत के अधिक अंक अर्जित किये। चतुर्थ चरण में एक्सटर्नल फाईनल असिस्मेंट कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा गठित टीम के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 15 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों का किया जा रहा है। जिले एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का आंकलन राज्य द्वारा गठित टीम के द्वारा मार्च 2020 के अंत में किया जावेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook