मुख्यमंत्री शहरी साक्षरता कार्यक्रम के ग्यारहवें एवं बारहवें बैच का आॅनलाईन बाह्य मूल्यांकन सम्पन्न
सूरजपुर 29 फरवरी 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी निर्देषन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अष्वनी देवांगन के कुषल मार्गदर्षन में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत् नगर पालिक परिषद सूरजपुर में संचालित ई-साक्षरता केन्द्र में अध्ययनरत् ग्यारहवें एवं बारहवें बैच के षिक्षार्थियों का आॅनलाईन बाह्य मूल्यांकन का कार्य जिला पंचायत सूरजपुर के एम0आई0एस0 कक्ष में राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण रायपुर छत्तीसगढ़ के मार्गदर्षन अनुरूप चिप्स (छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोषन सोसायटी) के द्वारा आयोजित की गई।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शहरी साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत नगर पालिका परिषद् सूरजपुर में स्थापित-संचालित ई-साक्षरता केन्द्र में षिक्षार्थियों को व्यक्तित्व विकास, समय प्रबंधन, श्रेष्ठ पालकत्व, आत्मरक्षा के व्यवहारिक प्रयोग, कानूनी साक्षरता एवं चुनावी साक्षरता की जानकारी, कम्प्यूटर, मोबाईल एवं टेबलेट, कम्प्यूटर के पुर्जों के संबंध में जानकारी, कम्प्यूटर में आॅनलाईन कार्य, फाईल फोल्डर बनाना, ईंटरनेट का प्रयोग करना, रेल्वे ई टिकट बनाना तथा आॅनलाईन शाॅपिंग तथा भुगतान विधि को सीमांचल त्रिपाठी के नेतृत्व में ई-एजूकेटर माधुरी गुप्ता द्वारा सिखाया गया। आज आयोेजित आॅनलाईन बाह्य मूल्यांकन का कार्य 1ः00 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें कुल पंजीकृत 45 षिक्षार्थी में से 44 परिक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये और 43 परीक्षार्थी सफल तथा 1 असफल व 1 अनुपस्थित रहा। परीक्षा का निरीक्षण ए0पी0सी0 समग्र षिक्षा रविन्द्र देव सिंह द्वारा किया गया। परीक्षा के सफल संचालन में जिला पंचायत के प्रोग्रामर पंकज कुषवाहा, डाटा एण्ट्री आॅपरेटर विनेष यादव, पुनीता राजवाडे़, यषोदा सोनी द्वारा आवष्यक सहयोग प्रदान किया गया। परीक्षा प्रमाण पत्रों का वितरण आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित कर वितरित किये जायेंगे।
समाचार/1885/2020/अजीत/फोटो 09
सु भाष गुप्ता
Leave A Comment