ब्रेकिंग न्यूज़

संयुक्त टीम नें आधी रात बालिका का विवाह रोका, बारात को किया बैरंग वापस

 तीन बाल विवाह प्रशासन की टीम ने रोका

 
सूरजपुर 29 फरवरी 2020/बाल विवाह रोकने के लिए लोग चाईल्ड हेल्प लाईन नं0 1098 एवं आपात कालीन सहायता के नं0 112 को सहारा ले रहे हैं।
गत रात्रि टोल फ्री नं0 112 में किसी ग्रामीण ने शिकायत किया कि एक 12 वर्षिय बालिका की आज शादी हो रही है। पुलिस कन्ट्राल रुम से इस हेतु तत्काल कार्यवाही हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग में फोन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मुक्तानंद खुटें ने तत्काल महिला बाल विकास विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई को तत्काल विवाह रोकने में निर्देश दिये निर्देश अनुसार रात्रि 12ः00 बजे जिले के रामानुजनगर थाना अन्तर्गत ग्राम मदनपुर के जंगल में होने वाले विवाह को रोका और 12 वर्षिय बालिका को बालिका बालिका वधु होने से बचाया। मौंके पर बारात आ चुकी थी, बालक का उम्र 15 वर्ष था। बाराती एवं घर वाले सभी शराब के नशे में ध्युत थे। समझाईस के बाद भी बालिका के विवाह कर देने की स्थिति को देखते हुए टीम द्वारा अनुमति पश्चात् बालिका को रात्रि सखी वन स्टाप सेन्टर में लाकर रखा गया।
दूसरे बाल विवाह की सूचना 1098 के माध्यम से प्राप्त हुई। जिसमें एक 16 वर्षिय बालिका का विवाह ग्राम करौंटी के पण्डोपारा विकास खण्ड ओड़गी में होने की सूचना प्राप्त हुई मण्डप लग जाने एवं विवाह होने की सूचना पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, परियोजना अधिकारी श्रीमती निलांजना प्रजापति द्वारा बाल विवाह हेतु मौके पर जाकर देखने पर पता चला कि वे पूर्व में ही मण्डप उखाड़ दिये थे, मगर अंदर ही अंदर बाल विवाह की तैयारी की जा रही थी। परिजनों को समझाईस दिया गया जहां बाल विवाह रोक देने हेतु सभी राजी हुए।
तीसरा बाल विवाह प्रेमनगर के नावापारा कला में एक 15 वर्षिय बालिका की सूचना 1098 से प्राप्त हुई बालिका का विवाह 29 फरवरी को होने वाला था। जिसमें टीम गांव पहुंची और सभी को समझाईस दी गई और बाल विवाह करने पर कार्यवाही होने की बात बताई जहां बालिका के परिजनों ने बालिका के बालिका होने पर ही विवाह करने की बात बताई।
बाल विवाह रोकने वाले में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, परियोजना अधिकारी श्रीमती निलांजना प्रजापति, जिला बाल संरक्षण इकाई से अखिलेश सिंह, अमित भारिया, जैनेन्द्र दुबे, पवन धीवर, हर गोविन्द चक्रधारी, सुपरवाईजर श्रीमती गंगोत्री मानिकपुरी, सरपंच जय सिंह, थाना प्रेमनगर से चन्द्रकांत बिजनेर, जगदीश सिंह, दुर्गा सोनवानी, थाना रामानुजनगर से प्रधान आरक्षक लखेश साहू, आरक्षक संतोष ठाकुर, महिला आरक्षक तेरेसा तिग्गा, चाईल्ड लाईन से जनार्दन यादव, सोनू साहू, शीतल सिंह, श्रीमती राधा यादव, अनवरी खातुन एवं गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुभाष गुप्ता 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook