ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर :  कलेक्टर ने ली वन विभाग की समीक्षा बैठक, शासन की प्राथमिकताओं वाले कार्यो में दुरूस्त होकर करें कार्य- कलेक्टर श्री दीपक सोनी
सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा वनमण्डलाधिकारी श्री जे.आर.भगत की उपस्थिति में पूर्व निर्धारित एजेण्डे के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली गई। बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन के प्राथमिकता वाले कार्यो के अनुसार समीक्षा करते हुए वन अधिकार पट्टाधारीयों के ग्राम पंचायतों में बनाये गये कलस्टर पर कार्य की प्रगति जानी तथा चर्चा करते हुए दुरूस्त होकर कार्य करने के निर्देष दिये। वन-धन योजना के अंतर्गत कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए जिन ग्राम पंचायतों में भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है वहाॅ किये जा रहे कार्यो को जाना तथा कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने तथा प्रसंस्करण ईकाई की स्थापना करने के निर्देष दिये साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में वन-जन योजना अंतर्गत प्रसंस्क्रण ईकाई स्थापित की जा रही है, वहाॅ आमजनों को इससे संबंधित प्रषिक्षण भी दिये जाने कहा।
 
इसके साथ ही बम्बु ट्री गार्ड ईकाई में कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए इस वर्ष वृक्षारोपण के लक्ष्य के अनुरूप गार्ड तैयार करने के निर्देष दिये जिसमें कलेक्टर ने यह स्पष्ट निर्देष दिये हैं कि वृक्षारोपण में लगाये जाने वाले ट्री गार्ड बाहर से नहीं खरीदे जायेंगें, जितने भी ट्री गार्ड की आवष्यकता होगी उन्हें जिले में ही बम्बु ट्री गार्ड ईकाई में निर्माण कर उपयोग में लाने कहा तथा इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी वन को गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखने कहा है। उन्होनें वन विभाग को गार्ड निर्माण के कार्य के लिए पर्याप्त मषीन उपलब्ध रखने कहा है, और अधिक मषीनो की आवष्यकता होने पर जिला प्रषासन को अवगत कराने कहा है जिससे पूर्ति की जा सके।

कलेक्टर ने समस्त वन परिक्षेत्राधिकारियों से नर्सरी में तैयार पौधों की जानकारी ली जिसमें शासन के निर्देषानुसार रोपण किये जाने योग्य 2 वर्ष से अधिक लगभग 4 फीट के पौधों की जानकारी लेते हुए उन्हें ही रोपित किये जाने के निर्देष दिये जिसमें बताया कि जिला प्रषासन की टीम वन परिक्षेत्राधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन करने नर्सरी जायेगी जिसके सत्यापन बाद ही रोपण करने कार्य को अनुमति दी जायेगी। सत्यापन में पौधों की स्थिति भी सत्यापित की जायेगी और ऐसे पौधो का रोपण सुनिष्चित करने निर्देष दिया जो जीवित रहने योग्य हों। इसके अतिरिक्त वन जीव के हमले से हुई क्षति के प्रकरणों पर समीक्षा करते हुए प्रकरणों का मुआवजा देने के लिए दो दीवस के भीतर प्रकरण बना कर देने वन परीक्षेत्राधिकारियों को निर्देष दिये और वन्य प्राणियों से हुई जनहानियों पर राहत देने दुरूस्त होकर समय पर मुआवजा देना सुनिष्चित करने को कहा। साथ ही सभी प्रकरणों का शत् प्रतिषत निराकरण करने के निर्देष दिये।

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी अंतर्गत वन क्षेत्र में आने वाले गौठानो में कार्यो की स्थिति जानी और प्रगति के निर्देष दिये जिसमें ग्राम पंचायत बांक के गौठान को आदर्ष गौठान के रूप में विकसित किये जाने के लिए संबंधित वन परिक्षेत्राधिकारी को निर्देषित किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर ने वन विभाग के अमले को शासन की मंषानुसार मक्का फसल प्रोत्साहन हेतु कृषि विभाग के साथ समन्वय कर कार्य करते हुए वन अधिकार पत्र धारक कृषकों को मक्का बीज वितरण कराने कहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook