ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : तेंदुपत्ता भुगतान न करने पर फड़ मुंषी को कार्य से किया गया निष्कासित

 सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में वनमण्डलाधिकारी श्री भगत से प्राप्त जानकारी अनुसार तेंदु पत्ता का भुगतान नहीं करने की षिकायत पर फड़ मुंषी श्री उदय वर्मा को कार्य से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि फड़ गोवर्धनपुर के लगभग 40 संग्रहकों के द्वारा संयुक्त रूप से षिकायत की गई थी कि वर्ष 2017 में तोडे़ गये तेन्दु पत्ता का भुगतान फड़ के मुंषी श्री उदय वर्मा के द्वारा नहीं किया गया है। जिसपर स्थिति का संज्ञान लेते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी के द्वारा फड़ मुंषी श्री उदय वर्मा को कार्य से हटा दिया गया एवं लगभग 93 हजार की राषि जो संग्रहकों को दी जानी थी का वसूली करते हुए संग्रहकों को भुगतान कर वनमण्डलाधिकारी एवं कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। 


वनमण्डलाधिकारी श्री भगत ने बताया है, कि राज्य शासन एवं कलेक्टर के निर्देषन में प्रषासन के माध्यम से यह पूर्ण प्रयास किया जा रहा है कि आमजन को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हों ऐसे में किसी भी प्रकार की षिकायत पर दोषी पाये जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी पर भी तत्काल कार्यवाही की जा रही है, आमजनों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रषासन प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook