ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया गिरदावरी सत्यापन कार्य का निरीक्षण
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने विकासखण्ड वाड्रफनगर प्रवास के दौरान राजस्व विभाग द्वारा किये गये गिरदावरी सत्यापन कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पटवारी को मौके पर बुलाकर विभिन्न रकबों से संबंधित जानकारी  ली तथा रकबा एवं फसल प्रविष्टि का मिलान भी किया।

पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने गिरदावरी सत्यापन कार्य की पूरी प्रक्रिया समझी तथा सभी तथ्यों का सूक्ष्म निरीक्षण भी किया। उन्होंने पटवारी से विभिन्न खेतों के खसरे में कृषि उपयोग भूमि, गैर कृषि तथा पड़ती भूमि की प्रविष्टि का दस्तावेजों में अवलोकन किया। किस खेत मे कौन सी तथा कितनी फसल बोई गई है तथा उसका पंचसाला पंजी में किस प्रकार एंट्री की गई है, उसकी जांच की।

विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम बभनी पहुंचकर राजस्व अधिकारी तथा पटवारियों के साथ गिरदावरी सत्यापन कार्य का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा भी की। गांव में पटवारी आते हैं या नहीं तथा राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण समय पर होता है या नहीं इसके बारे में पूछा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook