ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  गांधी जयंती के अवसर पर होगा मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन
बलरामपुर :  2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मद्यपान एवं अन्य मादक द्रवों/पदार्थाें तथा नशीली दवाइयों के रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक रूप से जनजागरूकता लाने के लिए जिले में 2 से 8 अक्टूबर 2020 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
 
मद्य निषेध सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें नशा मुक्ति प्रदर्शन, रैली, वाद-विवाद, गोष्ठी, मद्य निषेध की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र में हस्ताक्षर, दूरदर्शन, आकाशवाणी केन्द्रों से नशा मुक्ति पर प्रेरक कार्यक्रम का प्रसारण ग्राम स्तर पर नशा मुक्ति नारों का दीवार लेखन तथा योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति योगाभ्यास का प्रदर्शन किया जायेगा।
 
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले के समस्त जिला अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों में उक्त कार्यक्रमों को अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु भारत सरकार एवं राज्य शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कराने को कहा हंै।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook