महासमुंद : श्वसन संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे कोविड धनात्मक मरीज की मेकाहारा में मृत्यु
महासमुंद : जिला स्वास्थ्य ने सोमवार और मंगलवार के बीच की दरमियानी रात महासमुंद शहर निवासी पचपन वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मेकाहारा में मृत्यु होने की पुष्टि की है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर. के. परदल से मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्रमांक 10 के रहने वाले 55 वर्षीय मरीज 27 सितम्बर 2020 को राजधानी के मेकाहारा में भर्ती हुए थे।
जहां, उनका उपचार चल रहा था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, इस दौरान उनके श्वसन तंत्र संबंधी जटिलताएं बढ़ गईं और सोमवार 28 सितम्बर व मंगलवार 29 सितम्बर के बीच की दरमियानी रात तकरीबन एक बज कर तीस मिनट पर उनका देहांत हो गया।
बताया जा रहा है कि वे कोविड-19 के धनात्मक प्रकरणों में से एक थे। चिकित्सकों द्वारा जीवनरक्षक उपचार दिए जाने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। अंतिम संस्कार के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारी डाॅ. अनिमेस राय ने बताया कि कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत प्रशासनिक एवं चिकित्सकीय अमले द्वारा उनका विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार नीता अलसारे, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी दीपक तिवारी एवं राजेश डडसेना, रूपेश चंद्राकर सहित संलग्न अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment