कोरिया : रेडी टू ईट फूड तैयार कर वितरण करने हेतु प्राप्त अभिरूचि प्रस्ताव की चयन एवं वरीयता सूची जारी
दावा आपत्ति 10.10.2020 आमंत्रित
कोरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि परियोजना चिरमिरी में 03 रिक्त पर्यवेक्षक सेक्टर बरदर, उधनापुर एवं बंजारीडांड़ के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट फूड तैयार कर वितरण करने हेतु प्राप्त अभिरूचि प्रस्ताव का जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत चयन एवं वरीयता सूची तैयार किया गया है ।
इस संबंध में दावा आपत्ति दिनांक 10.10.2020 समय 5.30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कोरिया में संबंधित दस्तावेजों के साथ किया जा सकता है ।
चयन एवं वरीयता सूची जिला मुख्यालय के बेवसाईड ॅॅॅण्ज्ञव्त्म्।ण्ळव्टण्प्छ एवं कलेक्ट्रेड नोटिस बोर्ड तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कोरिया के कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा0) परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग चिरमिरी में देखा जा सकता है।
Leave A Comment