महासमुंद : एक अक्टूबर से स्वैच्छिक रक्तदान दिवस चलेगा पखवाडा 06 और 08 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में डिस्टेन्स बना कर लेंगेगे रक्तदान शिविर
कोविड से बचने के लिए हाइजीन का रखा जाएगा विशेष खयाल
एक अक्टूबर को राष्ट्रीय वयोवृद्ध दिवस पर बुजुर्गों को कोविड से बचाने करेंगे जागरूक
महासमुंद : कोविड-19 के दौर में भी जिला चिकित्सालय में रक्तदान की महत्वपूर्ण गतिविधियां जारी रहेंगी। इस ओर जागरूक आमजन के साथ जिला स्वास्थ्य एक बार फिर एक अक्टबूर से 15 अक्टूबर 2020 के बीच स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा मनाने जा रहा है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एन. के. मंडपे ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए गणमान्य नागरिकों से निःसंकोच रक्तदान करने आने की अपील जारी की है।

डाॅ. मंडपे ने कहा कि यह पखवाड़ा सोशल डिस्टेन्सिग के दायरे में निर्धारित तिथी अनुसार में जारी रहेगा। इस दौरान स्वेच्छा से आकर रक्तदान करने वालों का विशेष खयाल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के संक्रामक खतरे को देखते हुए ब्लड बैंक अधिकारी पायथोलाॅजिस्ट डाॅ. विपिन बिहारी अग्रवाल की देख-रेख में जिला चिकित्सायल में आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। जिससे संक्रमण फैलाव का खतरा नहीं होगा।
रक्तदान की आवश्यकताओं के बारे में ब्लड बैंक सलाहकार श्री सुनील साहू का कहना है कि मानव शरीर में अलग-अलग कुल आठ प्रकार के रक्त समूह होते हैं। इनमें ए निगेटिव, बी निगेटिव, ओ निगेटिव और एबी निगेटिव आमतौर पर रेयर यानी कम मिलने वाले होते हैं। वहीं सिकलसेल और थैलसेमिया जैसे रक्त विकार के प्रकरणों में मरीज को जीवनदान देने के लिए इन रक्त समूहों की आवश्यकता अपेक्षाकृत अधिक महसूस की जाती है।
आयोजन के संबंध में एमएलटी श्री खिलेश चंद्राकर से मिली जानकारी के मुताबिक यह आयोजन एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेगा। वहीं, दिनांक 06 और 08 सितम्बर 2020 को विशेष रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। इस बीच रक्तदान के लिए मापदण्डानुसार पात्र दानदाताओं से ओपीडी समय में रक्त दान लिया जाएगा। पखवाड़े में रक्तदान के पूर्व रक्तदाताओं की निर्धारित जांच करने के बाद ही रक्त लिया जाएगा। संग्रहित किए गए रक्त को यहां उपलब्ध चार नग फ्रीजर्स में भंडारित किया जाएगा।
इसके बाद आवश्यकता होने पर जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविरों में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक ने जनहित में हाथ बटाते रहे हैं। इस बार के विशेष रक्तदान शिविरों में क्रमशः महामाया सेवा समिति एवं मां चंडी रक्तदान सेवा समिति व लाइफ लाइन सेवा समिति के सदस्यों ने रक्तदान में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की सहमति दी है।
एक अक्टूबर वयोवृद्ध दिवस पर बुजुर्गों को करेंगे जागरूक
कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध कसार ने बताया कि एक अक्टूबर को हर साल राष्ट्रीय वयोवृद्ध दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष कोविड-19 की महामारी को देखते हुए बुजुर्गों के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जिले भर में मीडिया, शोसल मीडिया और आॅनलाइन माध्यमों के जरिए कोविड-19 के संक्रमण से बचने के तौर-तरीके बतलाए जाएंगे।
Leave A Comment