ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद :  होम आइसोलेशन मे रहने पर  भी दी जा रही हैं आवश्यक दवाएं
महासमुंद : जिले में कोविड-19 के नियंत्रण एवं संक्रमण रोकथाम के लिए की जा रही कोविड जांच के बाद धनात्मक आने वाले प्रकरणों को आगामी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदाय करने के लिए मौके पर ही सेवा सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने पर फोकस किया गया है। इस सम्बंद  में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित फीवर क्लीनिक में मरीजों को मौके पर ही आवश्यक दवाएं निशुल्क वितरित की जा रही हैं।
एएनएम श्रीमती लता साहू ने बताया कि इन दवाओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली कोविड-19 संबंधित दवाओं के साथ मल्टी विटामिन और गैस की दवाएं होती हैं। मरीज को इनकी खुराक चिकित्सकीय परामर्श पर लेने की सलाह दी जाती है। फीवर क्लीनिक में कार्यभार सम्हाल रही आयुष चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रेणुका तारम ने बताया कि दवा वितरण के साथ-साथ फीवर क्लीनिक में सोशल डिस्टेन्सिंग के दायरे में कान्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य भी जारी है
 
और मरीजों को कोविड-19 की नियमावली से अवगत कराते हुए उनकी काउंसलिंग की जा रही है। इस संबंध में शंका होने पर वे होम आइसोलेशन के कंट्रोल रूम नंबर 82693-79405 या 07723-222100/222101 पर भी संपर्क कर पुनः जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 
उल्लेखनीय है
 
कि मंगलवार 29 सितम्बर 2020 की रात आठ बजे तक जिले में कुल 880 कोविड धनात्मक लक्षण रहित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया। होम आइसोलेशन के जिला नोडल अधिकारी  ने बताया कि कुल होम आइसोलेट मरीजों में अब तक 566 प्रकरणों में होम आइसोलशन की अवधि पूर्ण हो चुकी है। शेष को भी तेजी से स्वास्थ्य लाभ मिलने के अनुमान हैं।
 
इसी तरह मंगलवार के दिन कुल 314 मरीजों को होम आइसोलेशन के लिए पात्र पाए जाने पर घर पर ही रह कर उपचार कराने की अनुमति प्रदान की गई, वहीं मंगलवार को डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा 58 मरीजों तक पहुंचा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook