कोरिया : पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर होगी संविदा नियुक्ति
पात्र, अपात्र सूची एवं पदवार, संवर्गवार प्रावधिक सूची जारी
12.10.2020 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
कोरिया : पशु चिकित्सा सेवायें के उपसंचालक ने बताया कि जिला-कोरिया अन्तर्गत विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण करने हेतु रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में स्थानीय व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के डी.एम.एफ. मद के अन्तर्गत प्राप्त प्रशासकीय स्वीकृति अनुसार पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के 04 पद एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 06 पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों चयन, भर्ती समिति द्वारा पात्र, अपात्र सूची एवं पदवार, संवर्गवार प्रावधिक सूची जारी कर दी गई है।
सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट ूूूणवतमंण्हवअण्पद तथा कार्यालय, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें, समस्त विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालयों एवं कार्यालय समस्त जनपद पंचायत, जिला-कोरिया के सूचना पटल पर किया जा सकता है। सूची के संबंध में दिनांक 12.10.2020 को सायं 5.30 बजे तक सीधे अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित किये गये हैं।
Leave A Comment