कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने किया अंजनी जलाशय का निरीक्षण’
’बांध का पानी वेस्टवियर से निकलने के बाद सलूज गेट का पुनः निर्माण कराने तथा एसडीएम खड़गवां को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश’
कोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन राठौर आज पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह के साथ विकासखण्ड खड़गवां के अंतर्गत स्थित अंजनी जलाशय पहुंचे जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त सलूज गेट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अनुभागीय अधिकारी से बांध की जानकारी ली।

इसके साथ ही बांध का पानी वेस्टवियर से निकलने के बाद सलूज गेट का पुनः निर्माण कराने के भी निर्देश दिए। एसडीओ सिंचाई विभाग ने बांध की जानकारी देते हुए बताया कि बांध का निर्माण वर्ष 2013 में शुरू किया गया था, जो वर्ष 2018 में पूर्ण हुआ। इसकी ऊंचाई 22.70 मीटर तथा लंबाई 1050 मीटर है। साथ ही 1128 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि अगले मार्च-अप्रैल तक सलूज गेट का पुनर्निर्माण संभावित है। कलेक्टर श्री राठौर ने निरीक्षण के दौरान बांध के संबंध में एसडीएम खड़गवां श्री पी.व्ही.खेस्स को संबंधित विभाग के अधिकारी से रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के सभी विकासखण्डों के एसडीएम को जिला अंतर्गत स्थित सभी जलाशयों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं।
’चिरमिरी स्थित उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल का किया निरीक्षण’
कलेक्टर श्री राठौर ने नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल का भी निरीक्षण किया। एवं निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान एसपी श्री सिंह भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। इस मौके पर एसडीएम खड़गवां, सीईओ जनपद पंचायत खड़गवां, जिला शिक्षा अधिकारी, तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave A Comment