ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : अवैध मदिरा विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही 37 लीटर अवैध मदिरा जब्त

 महासमुंद : 02 अक्टूबर को शुष्क दिवस के दौरान जिला आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मदिरा विक्रय पर कार्यवाही करते हुए ग्राम चिवराकुटा थाना सिंघोड़ा निवासी श्री मोहन गुप्ता के मकान में दबिश देकर 27 लीटर हाथभट्टी महुआ मदिरा जब्त किया गया।

इसी प्रकार ग्राम कुटेला सरायपाली में ग्रहण भोई के कब्जे से 10 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त किया गया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक ने बताया कि कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर महात्मा गाॅधी जयंती 02 अक्टूबर को महासमुन्द जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि मुखबीर से शुष्क दिवस के दौरान अवैध मदिरा विक्रय की जानकारी मिली थी।
 
उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती सवितारानी मेश्राम, श्री मधुकर श्याम हरित, श्री धीरज कुमार नायक एवं श्री कुलदीप शर्मा के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक श्री यज्ञ शरण शुक्ला, घनश्याम साव तथा आबकारी आरक्षक मोहम्मद ईरफान अली की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook