ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : जिले में  53 लोग की जाँच रिपोर्ट क़ोरोना पॉज़िटिव आयी   अब तक तक़रीबन  2200 कोरोना पॉज़िटिव स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें
आज 88 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए 
 
आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 782 है 
 
महासमुंद : महासमुंद जिले में आज 53 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । सर्वाधिक महासमुंद विकासखण्ड से 22, बसना विकासखण्ड से 09 लोग की जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए।
 
वही सरायपाली विकासखण्ड से 12, बागबाहरा से 9 और  पिथौरा से केवल एक कोरोना पॉज़िटिव आए। जिले में कुल 398 संदिग्ध  व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई थी। जिसमें ट्रू नाट से 12,आरटीपीसीआर से 3 और एंटीजन से 383 टेस्ट किए गए। 

जिले में अब तक कुल 3018 कोरोना पॉज़िटिव आए जिनमें से 2193 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें। आज 88 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए।
 
आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 782 है। पिछले दो दिन में विभिन्न बीमारियों और कोविड-19 से पॉज़िटिव दो लोगों की मृत्यु हुई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook