सूरजपुर : शत् प्रतिशत किसानों को जारी करे किसान क्रेडिट कार्ड- कलेक्टर दीपक सोनी
कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई समय-सीमा की बैठक
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन, वनमण्डलाधिकारी श्री जे0 आर0 भगत एवं अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी ली एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार को वन अधिकार पत्र हितगा्रहियों की एंट्री कराने एवं सभी किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो इस पर दुरूस्त होकर कार्य करने कहा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सम्मान निधि से संबंधित एंट्री की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने निर्देषित किया। अग्रणी जिला प्रबंधक से किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने की स्थिति की जानकारी लेते हुए शत् प्रतिषत के.सी.सी. किसानों का बैंक में एंट्री कर कार्ड जारी करने कहा। किसान सम्मान निधि और के.सी.सी. शासन की पहली प्राथमिकता में है बताते हुए इस ओर विषेष ध्यान देते हुए कार्य करने के निर्देष दिये। समस्त एसडीएम व तहसीलदार को फील्ड विजीट कर राषन दुकान, आंगनबाड़ीयों और स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करने कहा साथ ही स्वप्रेरणा से कार्य करते हुए सूचना तंत्र मजबूत करने और प्राप्त षिकायतों का त्वरित निराकरण के लिए निर्देषित किया गया। उन्होंनंे लोक सेवा गारण्टी के लंबित प्रकरणों पर समीक्षा करते हुए आय, जाति प्रमाण पत्रों के लिए किसी भी हितग्राही को परेषानी न हो इसका विषेष ध्यान रखने को कहा तथा कार्य में गति लाने के निर्देष दिये। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने ओड़गी क्षेत्र में हुए ओलावृष्टि से फसलों की क्षति की रिपोर्ट ली तथा तहसीलदारों से सीमांकन के प्रकरणों की स्थिति जानी और सिमांकन और ओलावृष्टि से हुई क्षति की रिपोर्ट प्राप्त कर राज्य को भेजने के निर्देष दिये। इसके साथ ही कलेक्टर ने दुर्घटना में मृत शवों का पोस्टमार्टम तत्काल कराये जाने कहा साथ ही जिले में निर्माणाधीन पोस्टमार्टम केन्द्र की स्थिति की जानकारी लेते हुए कार्य में गति लाने को कहा।
कलेक्टर ने शासन की फ्लैगषिप योजना जैस सुपोषण, नजुल पट्टा वितरण, नरवा,गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना, हाट बाजार क्लिनिक योजना, घर पहुॅच पेंषन योजना कार्यो को दुरूस्त होकर करने को कहा। उन्होनें नवनिर्मित गौठानों को दुरूस्त करने एवं गौठानो में उचित चारागाह, पानी व्यवस्था, सौलर पंप की व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये। इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देषित करते हुए कहा कि सामूहिक कन्या विवाह की तिथि चयन करने कहा। माध्यमिक षिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित दसवीं बारहवीं के परीक्षा के सफल संचालन के लिए एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देष दिये।
8 मार्च 2020 को महिला दिवस पर जिला प्रषासन द्वारा आयोजित सायकिंलीग प्रतिस्पर्धा के लिए अधिकारियों को कार्य आबंटित किये गये हैं, इस हेतु कलेक्टर ने सभी को अपने दायित्व का सही निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने कहा और आबंटित कार्य अनुरूप विभाग अधिकारियों की समीक्षा करते हुए व्यवस्था दुरूस्त रखने कहा। प्रतिस्पर्धा हेतु चयननित पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी प्रतिभागीयों को कराया जायेगा जिसमें सात स्थलों पर हाईड्रेषन प्वांइट बनाये जायेंगे जिसमें अधिकारियों को टेन्ट सुविधा औीर पर्याप्त पानी व्यवस्था करने कहा।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने नगर की साफ-सफाई हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी, निर्माण कार्याे के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, पेयजल हेतु लोकस्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग व अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुए दिषा निर्देष दिये। बैठक में बताया गया कि शासन के निर्देषानुसार बिते समय में कार्यालयों में जमा पुराने अनावष्यक सामग्री व कबाड़ की सूची बनाकर निलामी कराई जानी है जिससे प्राप्त राषि शासन को प्रेषित किया जाना है, इस पर ध्यान देकर पालन करने कहा गया। बैठक में समस्त अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं समस्त विभागाप्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment