सूरजपुर : प्लेसमेन्ट कैम्प में सेक्युरिटी गार्ड़ के लिए हुआ 32 आवेदको का चयन
सूरजपुर : जिला रोजगार अधिकारी श्री मानिकराम जायसवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन पर जिले में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो इस हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोगार मार्गदर्षन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा नियोजकों को आमंत्रित कर प्लेसमेंट कार्यक्रम नित्य दिन आयोजित किया जा रहा है।
इसी संबंध में 24 फरवरी 2020 को जिला रोजगार एवं स्वरोगार मार्गदर्षन केन्द्र सूरजपुर कार्यालय परिसर में प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक ओमदराई मर्चेन्ड़ाइज एन्ड़ कन्सलटेंट एल0एल0पी0 प्राइवेट लिमिटेड रायपुर छ0ग0 के द्वारा सेक्यूरिटी गार्ड के लिए जिले के आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें जिले से 32 आवेदको का चयन किया गया हैं।
Leave A Comment