ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया :  मोर बिजली एप से एक क्लिक पर मिलेगी बिजली से संबंधित जानकारी
एप के जरिए कर सकेगें बिजली बिल का भुगतान

कोरिया : अब लोगो को मोर बिजली मोबाइल एप् के माध्यम से एक क्लिक में बिजली से जुड़ी समस्त सेवाओं की जानकारी मिल सकेगी। छत्तीसगढ़ के समस्त  बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिल भुगतान तथा बिजली से जुड़ी अन्य जानकारियों को सुगम बनाने के लिए मोर बिजली मोबाइल एप लाॅच किया गया है।
No description available.
 
जिसके माध्यम से उपभोक्ता सिर्फ एक क्लिक में बिजली बिल का भुगतान करने के साथ नवीनतम बिजली बिल, बिजली बंद की शिकायत आदि कार्य कर सकेंगे। साथ ही खपत का पैटर्न और बिजली बिल में कितनी छूट मिली इन सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी मिलेगी।

इसके लिए उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर में जाकर मोर बिजली या mor bijlli लिखकर सर्च कर एप को इंस्टाल कर सकते है। उपभोक्ता को अपने मोबाइल नम्बर को अपने उपभोक्ता क्रमांक से लिंक करना होगा। यदि मोबाइल नम्बर उपभोक्ता क्रमांक से लिंग नही है तो ओटीपी के माध्यम से नम्बर लिंक किया जा सकता है। अगर उपभोक्ता का मोबाइल नम्बर बी.पी नम्बर लिंक है तो उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड नम्बर से इस एप का लाॅगिन कर सकते है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पाव डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के इस एप के माध्यम से उपभोक्ता को मासिक बिजली बिल देखने की सुविधाएं बिजली बिल पेमेन्ट करने की सुविधाए सप्लाई संबंधी शिकायत दर्ज करने की सुविधा पिछले 6 माह की विभिन्न जानकारियां जैसे खपत का पैटर्न बिजली बिल भुगतान का वितरण तथा राज्य शासन द्वारा बिजली बिल हाफ योजना से प्राप्त छूट का विवरण देखने की सुविधा प्राप्त होगी।

मासिक बिजली बिल के भुगतान के पश्चात मोबाइल में ही रसीद भी प्राप्त कर सकेंगे। इस एप में उपभोक्ता क्रमांक जोड़ने व हटाने का विकल्प होगा तथा एक यूजर अधिकतम पांच उपभोक्ता क्रमांक लिंक कर सकता है। एप के माध्यम से फीड बैक भी प्रदान किया जा सकेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook